बेबी ध्वनि वाघेला ने जन्मदिन पर कोरोना रिलीफ़ फंड में दिया 2100/- का चेक व बच्चों को वितरित किये बिस्किट पेकेट

May

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

वैश्विक Covid-19 महामारी के दौर में हर कोई अपने स्तर से कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बता रहा है, कोई कोरोना डोनेशन रिलिफ़ फ़न्ड में दान कर, तो कोई जरूरतमन्द की मदद कर अपनी भूमिका निभा रहा है। वही बच्चे भी संकट की इस घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़े है। लाक डाउन के समय मे अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मना रहे हैं। अपने लिए एकत्रित राशी का उपयोग राष्ट्र हित मे कर रहे हैं। इसी कड़ी में अलीराजपुर निवासी राज्य कर्मचारी संघ व प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला की 11 वर्षीय बेटी कु. ध्वनि वाघेला ने अपने जन्मदिन पर कल जिला कोरोना डोनेशन रिलिफ़ फ़न्ड में 2100 रु का चेक तहसीलदार के एल तिलवारी जी व थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को सौपा। साथ ही जरुरत मद बस्ती में जाकर बच्चों को बिस्कीट के पेकेट भी वितरीत किए। संकट की इस घड़ी में ध्वनि के पिता राजेश आर वाघेला ने भी अपने एक दिन का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया था, तथा लाक डाउन के शुरुआत के दौर में डियुटी मे तैनात पुलिस कर्मियों को चाय कि सेवा व मास्क वितरण किया था, जिसमे बेबी ध्वनि ने भी सहयोग किया था।  वाघेला भी सामाजिक संगठन मे सहयोग कर अपना राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभा रहे हैं। इस प्रकार सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने पर समाजजनो व इस्ट मित्रों ने ध्वनि के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के माध्यम से बेबी ध्वनि एवं वाघेला परिवार को बधाई व शुभकामनाए दी।