एसडीओपी ने बच्चों द्वारा हाथ धोने के लिए तैयार किए देसी जुगाड़ का उपयोग कर की प्रशंसा

May

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

 

ग्राम थांदलारोड नौगांवा के दो बच्चों रिया सोनी व महेश कटारा ने हाथ धोने के लिए एक ऐसे उपकरण को तैयार किया है जिसके उपयोग के लिए आपको उसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं है ।आप पेर से ही उसका उपयोग कर पहले एक बोतल में भरे साबुन के पानी से हाथ धो कर दूसरी बोतल में भरे स्वच्छ पानी से दोबारा अपने हाथ को धोकर अच्छे से साफ कर सकते है। बच्चो ने यह उपकरण कोरोना वाइरस के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिये किया है। इन दोनों बच्चों के इस कार्य की सराहना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट करके की है जिसके बाद आज थांदला एसडीओपी एमएस गवली व थांदलारोड चौकी प्रभारी रुकमणी अहिरवार स्वयं दोनों बच्चों द्वारा तैयार देशी जुगाड़ को देखने पहुंचे ओर एसडीओपी एमएस गवली द्वारा देशी जुगाड़ से तैयार उपकरण का उपयोग कर अपने हाथ धोये व प्रशंसा की साथ ही दोनों बच्चों को इनाम स्वरूप पेन के पैकेट भी दिये वह सभी लोगो से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें और लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी अपने घरों में ही रहे, मास्क पहले, अपने हाथों को अच्छे से धोए वे सामाजिक दूरी बनाए रखे। इस अवसर पर थांदलारोड़ चौकी आरक्षक अनिल परमार व रूपेश मेहता उपस्थित थे।