बिना रॉयल्टी-ओवरलोड रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में 1 तारीख से रेत खदान चालू होते ही ओवरलोड व बगैर रायल्टी से ट्रको-डंपरों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। क्षेत्र की नदियों में जो अब सूख चुकी है में अवैध रूप से रेत भरते ट्रक-डंपर दिखाई दे रहे हैं, बल्कि अवैध रूप से रेत का परिवहन में मशगुल है और रेत माफिया इन अवैध रेत के वाहन जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों से सांठगांठ कर धड़ल्ले से परिवहन कर रहे हैं और इससे शासन को जमकर चूना लगाया जा रहा है। अवैध रेत के सप्लाई करने वाले बेधडक़ तेज रफ्तार से निकलते हैं जिससे दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। बिना रॉयल्टी से अगर कोई वाहन पकड़ा भी जाता है तो जिम्मेदार अमला उन वाहनों पर 500 की पैनल्टी लगाकर छोड़ देता है और यही वजह है कि रेत का अवैध परिवहन क्षेत्र में बढ़ चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.