बिजली की लुका छिपी से नागरिक परेशान; चिमनी युग में पहुंचे क्षेत्रवासी

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ 

आम्बुआ ही नहीं अपितु संपूर्ण अलीराजपुर जिला एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती तथा कभी भी आने जाने के कारण परेशान हैं ।कृषक व्यापारी आदि सभी परेशान है भाजपा इस स्थिति का मजा ले रही है हालांकि उन्हें भी इस से दो-चार होना पड़ रहा है।

वर्षा ऋतु का शुभारंभ हो गया है और उसी के साथ जहां वर्षा हुई कि तत्काल बिजली गुल हो जाती है ।मानो चिमनी पर पानी गिर गया हो रात हो या दिन वर्षा हो या ना हो बिजली कभी भी बगैर किसी पूर्व सूचना के चली जाती है ।अब आएगी कब आएगी कोई भी नहीं बता सकता ग्रीट या बिजली कर्मियों को फोन करो तो एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि पता नहीं आगे से गई होगी कब आएगी। पता नहीं बिजली भी आंख मिचोली का मजा भारतीय जनता के कार्यकर्ता उठा रहे हैं वे प्रदेश शासन का माखौल उड़ाते हुए कहते हैं कि 6 माह पूर्व उनकी पार्टी जब सत्ता में थी तब तो 24 घंटे बिजली मिलती थी तब भी यही बिजली के तार और खंभे थे तब भी यही सब कर्मचारी कार्यरत थे अगर जब से कांग्रेस सत्ता में आई तब से ही बिजली खराब होने लगी सच भी स्थिति आज जो भी वह पूर्व में इतनी खराब नहीं थी। यही कारण है कि विपक्षियों को खुलकर कहने का मौका मिल रहा है नागरिकों ने मजबूरी में इनवर्टर तथा चिमनी कंदील तथा मोमबत्ती की व्यवस्था करना प्रारंभ कर दिया है नागरिकों की मांग है कि शासन बिजली व्यवस्था तत्काल सुधारें।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.