अलीराजपुर। गायत्री प्रज्ञा पीठ बिछोली द्वारा विगत दिवस परम पूज्य गुरूदेव पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में जनजन तक पहुंचाने हेतु ग्राम तीर्थ यात्रा आयेाजित की गई। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ के बिछोली के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र रिछीया भगत ने बताया कि 60 से अधिक दोपहिया वाहन व लाउड स्पीकर प्रचार रथ पर यह यात्रा प्रज्ञापीठ बिछोली गायत्री मंदिर से प्रारम्भ होकर ग्राम मोराजी, उमराली, सोण्डवा, साकड़ी, उमरठ, सिरखड़ी, अट्ठा, कोसारिया, आमला, गेंदा, चिखली, छकतला, भोपालिया, मधुपलवी से होती हुई ग्राम लोढनी पहुंची। रास्तेभर ग्राम-ग्राम में पहुंचने पर इस यात्रा का ग्रामीणजनो ने मंगल कलश, पुष्पवर्षा व तिलक कर स्वागत किया। यात्रा में चल रहे ज्ञान रथ के लाउड स्पीकर से प्रज्ञा गीतों गुरूदेव के प्रवचानों व किर्तनों का निरन्तर श्रवण, ग्रामीणों को कराया गया। साथ ही गायत्री माता व यज्ञ भगवान का महत्व भी बताया गया। इसके साथ ही अंधविश्वास व कुरूरितीयों को समाप्त करने की अपील भी ग्रामीणजनो से की गई। पश्चात यह यात्रा ग्राम लोढनी में पहंुची। यहाॅ पर संध्या को दीप यज्ञ किया गया। तथा भजन किर्तन व प्रवचन भी हुए। इन्हें अलीराजपुर से आये पीएस अवास्या व भूरसिंह भिण्डे ने सम्पन्न किया। हम बदलेंगे, युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के मिशन मंत्र का जय घोष भी सम्पूर्ण ग्राम तीर्थ यात्रा के रास्तेभर किया गया। इस ग्राम तीर्थ यात्रा के आयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ बिछोली के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र रिछिया भगत, राकेश कनेश, पुनम निंगवाल, जुगल डावर, रमेश डावर, कुठारिया सस्तिया, पूटम जमरा, नवसिंह जमरा, रूणका जमरा, नवासा कनेश, खमी जमरा, रवि जमरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया