बासी गोश्त ओर चावल खाने से मोरासा के पांच बीमार

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ “नानपुर” से “जितेंद्र वाणी” की रिपोट॔ ॥ 

 

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षैत्र के मोरासा गांव के ठाकुर फलिया मे रहने वाले पांच लोग आज दुषित खाना खाकर बीमार हो गये ओर उन्हें नानपुर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवेया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है । बीमार होने वालो में ” टेटिया पिता पिछडिया उम्र 35 साल, कुं सामी पिता टेटिया उम्र 10 साल, सांतीबाई पति दीवान उम्र 20 साल, इडीबाई पति गुरलिया उम्र 22 साल एंव गिनाबाई पति कंटिया उम्र 45 साल शामिद है ।

इसलिऐ हुई फुड पाइजनिंग—–

मोरासा के इन पीडितो द्वारा गुजरात के धार्मिक स्थान “चिलीयावाडा” की मान का कल बना हुआ गोश्त ओर चावल  वहाँ से लाकर आज सुबह खाये गये थे जिसके बाद उनकी हालत बिगडने लगी..स्थानीय जानकारो के अनुसार परंपरा के अनुसार चिलियावाडा की प्रसादी मे बना भोजन वही खाया जाता है लाया नही जा सकता ऐसा करने पर कुछ नुकसान होता है । वही इलाज कर रहे डा आर एस मंडलोई का कहना है कि गर्मी के दोर मे बासी खाना खा लेने से यह समसया होनी ही थी ओर हो गई ।

यह बोले जिम्मेदार—-

हमारे द्वारा सभी पांच पीडितो को एडमिट कर उनका उपचार किया जा रहा है अभी सभी खतरे से बाहर है यह फुड पाइजनिंग का केस है–डा आर एस मंडलोई -मेडीकल आफीसर नानपुर ॥ IMG-20150611-WA0323

Leave A Reply

Your email address will not be published.