बाल दिवस पर पंडित नेहरू के जन्मदिन पर हुए विभिन्न आयोजन

0


रक्षित मोदी, छकतला
कन्या हाई स्कूल छकतला में 14 नवम्बर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म के अवसर पर बाल दिवस मनाया। सबसे पहले सभी बाल दिवस शपथ दिलाई गई जिसमें प्रतिदिन की शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ कक्षा कार्य एवं नियमित जांच का उल्लेख है। इस अवसर पर छात्राओं को मुख्य अतिथि ओर कार्यक्रम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी अतिथि के रूप में छात्राओं ने पंडित नेहरू की छायाचित्र को पुष्पमाला से पूजा कर बाल दिवस की शुरुआत की। बाल सभा को संस्था के शिक्षको संबोधित करते नेहरूजी जीवन पर आधारित विभिन्न पहलुओं के बारे मे बताया।

छात्राओं को किया पुरस्कृत
संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया, संकुल प्राचार्य सत्येन्द्र चावड़ा, विक्रम सिंह डावर, जबरसिंह बारिया, दीपक तोमर, प्रियंका ठकराव, अंगु कनेशचन्द्र भानु चौधरी उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.