बालिका दिवस पर फतेह क्लब मैदान पर बालिका कृति मूर्ति का हुआ सम्मान

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर फतेह क्लब अलीराजपुर और जिला क्रिकेट एसोसिएशन अलीराजपुर के तत्वाधान में बालिका दिवस पर 10 वर्षीय बालिका कृति मूर्ति का सम्मान किया गया। यह बालिका विगत 2 सालों से लगातार प्रातः व शाम को दो दो घंटे क्रिकेट का नियमित अभ्यास करती आ रही है। बालिका कृति मूर्ति का सम्मान फतेह स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व खिलाड़ी ऑल राउंडर श्री वासु सोनी, संस्था के अध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी तथा व्यवस्थापक गोविंद जोशी द्वारा किया गया। सम्मान में बालिका को पुष्पमाला पहनाकर क्रिकेट किट प्रदान की गई। उपस्थित अंडर 15 व 18 के खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर बालिका का सम्मान किया। बालिका ने अपने उद्धबोधन में कहां की मेंरा जो सम्मान आपने किया है, उससे मेरा मनोबल और बड़ा है। मैं और मेहनत से अभ्यास करूंगी और अपने जिले संभाग, प्रदेश और देश का नाम रोशन करूंगी। कृति का सपना है, की वो भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में खेले। बालिका के पिता श्री वेंकट मूर्ति और माता श्री सोनल मूर्ति भी पूर्ण रूप से उसके अभ्यास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, और मैदान पर कृति के अभ्यास के समय उपस्थित रहते हैं। उक्त जानकारी व्यवस्थापक गोविंद जोशी ने दी।