बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई नाली का ग्राम पंचायत ने शुरू किया निर्माण कार्य

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्राम बोरझार ग्राम पंचायत द्वारा विगत महीनों अतिवृष्टि से आई बाढ़ में टूटी नाली का निर्माण पंच परमेश्वर तथा मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के समाचार है नाली निर्माण हो जाने से समीप स्थित कृषि फार्म में हो रहे नुकसान को रोका जा सकेगा तथा सड़क के कटाव को भी रोका जा सकेगा। जैसा की विदित है कि विगत महीना नाव 09-08-19 को क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण आम्बुआ और बोरझाड़ के मध्य बहने वाली नदी में आई। भयंकर बाढ़ के कारण बोरझाड़ क्षेत्र में भारी तबाही मची थी सड़क के किनारे बनी नाली पूरी तरह ध्वस्त हो जाने के कारण समीप स्व.शैलेंद्र सिंह राठौर के कृषि फार्म में खरीफ फसल के साथ-साथ बगीचे में लगे आम के पेड़ों को भी क्षति पहुंची वर्षा के बाद इस टूटी फूटी नाली में ग्राम बोरझाड़ की नालियों का गंदा पानी बहकर कृषि फार्म में जा रहा था जिससे आम के बगीचे में नुकसान हो रहा था ग्राम की सरपंच  ताराबाई कटारिया ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि वैसे तो यह नाली सड़क निर्माण कंपनी को बनाना चाहिए थी। मगर उधर से ध्यान नहीं दिया जाने पर पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ अधिकारी को अनुरोध किया गया तब नाली निर्माण की स्वीकृति मिली। यह निर्माण पंच परमेश्वर तथा मनरेगा योजना के तहत लगभग चार लाख 61 हजार के अनुमानित खर्च पर ग्राम पंचायत द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया है।इस नाली निर्माण से जहां ग्राम का गंदा पानी की निकासी होगी वही ठाकुर कृषि फार्म को हो रहे नुकसान से बचाया जा सकेगा।

 

)