बाइक सवार युवक को बस ने मारी टक्कर, गुस्साएं लोगों ने बस के कांच फोड़े

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज ग्राम फाटा में राठौड़ बस ने मोटरसायकल सवार को रॉन्ग साइट से टक्कर मार दी। इस हादसे में धार जिले के ढोलिया गांव का रहने वाला युवक दिनेश गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने बस के कांच फोड़ दिए और बस को आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर की सजगता से बस को थाने पर ला के खड़ी कर दी। इसके बाद 108 के ईएमटी निलेश कीर व पायलेट जितेंद्र भावेल सूचना मिलते ही तुरंत घायल युवक दिनेश को अलीराजपुर जिला चिकित्सालय ले गए। गौरतलब है कि नानपुर थाना के तहत आए दिन ओवरलोड तीव्र गति से निकलते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से गुरेज करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.