बसंत पंचमी पर मनाया परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिन

सोंडवा तहसील के गायत्री परिजनों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि तपोनिष्ठ प.श्री राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिन बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत लोडनी में समस्त सोंडवा तहसील कर गायत्री परिजनों ने धूम धाम से मनाया।

ग्राम पंचायत लोडनी में उप यात्रा का रात्रि विश्राम भी था, ओर बसंत पंचमी का पर्व भी था उसके उपलक्ष्य मे ग्राम प्रज्ञा मंडल लोडनी में सोंडवा तहसील कर समस्त गायत्री परिजनों ने मिलकर भव्य कलश यात्रा ग्राम उमराली से निकाल कर कार्यक्रम स्थल मिडिल स्कूल लोडनी पर पहुंचे वहा पर यात्रा का स्वागत ग्राम लोडनी के कार्यकर्ताओं ने किया और कलश आरती,तथा शाम को दीप महा यज्ञ किया गया।ओर 15 फरवरी को सुबह 5 कुंडीय गायत्री महा यज्ञ ओर विभिन्न संस्कार सम्पन्न किए गए।

तहसील सह समन्वयक इंग्लेश तोमर ने बताया कि मातृ शक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी संवर्धन उप यात्रा अभी तक सोंडवा तहसील की 58पंचायतों का भ्रमण कर चुकी हैं, ओर यह उप यात्रा के दौरान विभिन्न गावों में देव स्थापना, व्रक्षारोपण, स्वच्छता अभियान,नशा मुक्ति जैसे सप्त सूत्री आंदोलनों को गति प्रदान करते हुए कार्यकर्ताओं ने अनेक लोगों को गायत्री परिवार से जोड़ा है। अभी तक इस उप यात्रा के दौरान 9 पांच कुंडिय यज्ञ 2 एक कुंडिय यज्ञ ओर 1नौ कुंडीय यज्ञ संपन्न कर चुके। ग्राम भोरान में रितेश(रितु) डावर(डावर ट्रेवल्स)ने सह परिवार रथ का पूजन कर स्वागत किया।

बसंत पंचमी पर्व पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत सरपंच लोडनी,पटेल और पंच तथा,राम लाल(बाबा ),तोमर(तहसील सह समन्वयक),आकाश डावर, पूनिया निंगवाल,कुवरसिंह, ठुमा भाई(उमरठ),खेरसिह भाई(बेजड़ा),भुरला बाबा(बिछोली), हरेसिंह कनेश(बिछोली), सुरजान टेमला, देविसिह चौहान, रिछिया भगत,अमलसिह बिछोली, खुमसिह टेमला,ओर जय गुरुदेव संस्था, विश्व हिन्दू परिषद, तथा म. प्र.जन अभियान परिषद से सेक्टर प्रभारी कृष्णा सोलंकी, लालसिंह डोडवा तथा ग्राम प्रज्ञा मंडल बिचौली, बड़दा, मधुपल्वी, मोराजी, टेमला,बेजड़ा , बुरमा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सक्रिय परिजनों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।

Comments are closed.