गांव में डीजे पर लगे पूर्ण प्रतिबंध, चौकी प्रभारी को आवेदन देकर मांग की

May

इरशाद खान

बरझर बाजार में बारात के साथ डी जे साउंड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। ध्वनि प्रदूषण से परेशान होकर ग्राम वासियों को बरझर चौकी प्रभारी शिवा तोमर को आवेदन दिया।

वर्तमान में शादी ब्याह का मौसम चल रहा है तथा गांव में बाजार में प्रति दिन लगभग 10 से भी ज्यादा बारात डी जे साउंड के साथ निकल रही है। अत्यधिक ध्वनि होने से दुकानदारो की दुकानों में रखा सामान तक गिर रहा है सबसे ज्यादा नुक्सान किराना दुकान पान गल्ले वाले को हो रहा है। आवदान में बताया कुछ लोग हार्ट व ब्ल्ड प्रेशर के मरीज भी है जिनको अत्यधिक ध्वनि के कारण घबराहट हो जाती हैं। कभी भी किसी के साथ दुर्घटना हो सकती है। ऐसे मरीज डीजे की कम्पन से परेशान हैं गांव में निकलने वाली बारातों में दुल्हा तो एक है पर दुल्हे की बारात में बजने वाले साउंड डीजे की‌ संख्या दो से तीन हो ती है। वहीं तीन डीजे फुल साउंड में जब गांव में बजते हैं तो दिलों की धड़कनें बड जाती है बारातों में फुल साउंड में बजाते हुए निकलने वाले साउंड डीजे के शोर से होने वाले नुकसानों को लेकर गांव वासियों ने शनिवार को बरझर पुलिस चौकी पर पहुंच कर चौकी प्रभारी शिवा तोमर को हस्ताक्षर सहित आवेदन देकर गांव में से निकल ने वाली बारातों में बजने वाले डीजे को पूर्ण रुप से बंद करने का निवेदन किया। वहीं गांव वालों ने डीजे गांव के बाहर फुल साउंड में बजाने की बात कही। आवेदन देने के दौरान चंदुलाल साहु योगेश साहू उमेश राठोर कान्ती लाल प्रजापत जावेद मकरानी रमण लाल दिनेश सोहन प्रकाश फकीरा प्रजापत आरिफ खान नगीन प्रजापत शैलेंद्र शर्मा भावेश संदीप कमलेश राठोर देवीलाल साहु व नागरिक उपस्थित थे।