विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

May

इरशाद खान, बरझर

सीएम राइज विद्या बोरकुंडिया विकासखंड आजाद नगर में बुधवार दिनांक 29/11/23 को बाल दिवस, विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विकासखंड अधिकारी विनोद कोरी, बीआरसी राजू बैरागी एवं सरपंच विक्रम धाक उपस्थित होकर संस्था प्राचार्य सीता डावर के द्वारा स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला, रोचक कलाकारी की स्वतंत्रता पूर्व अलीराजपुर जिले के भाबरा स्थान पर जन्मे चंद्रशेखर आजाद की कुटिया बनाई। आदिवासी कलाकारी बास की लकड़ी से धनुष बाण, टोकरी ,मिट्टी के बर्तन आदि बनाए गए स्टाफ के सभी कर्मचारी भावसिंह भाबर, महबूब खान हमीदा वहीद खान सिकन चौहान केंदू सिंह तोमर शंकर परमार दयावंती चौहान सुशील प्रताप बामनिया आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा है।