बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट
बरझर हमेशा ही चोरी की वारदातों के चलते सुर्खियों में रहा है। बरसात के मौसम में चोरियों की वारदात बढ़ जाती है । परन्तु जब से बरझर में नया पुलिस स्टाफ आया है तब से रात्री गश्त नहीं हो रही है । जिसका मौक़ा देख बदमाशों ने आखिरकार दुकानों और मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो ही गये । बरझर क्षेत्र गुजरात राज्य से सटा होने से यहां लूट, चोरी की वारदातें अक्सर होती रहती है । परन्तु जब पुलिस का स्टाफ यदी सक्रिय हो तो बदमाशों को वारदात करने में सफलता नहीं मिलती और जब पुलिस निष्क्रियता दिखाए तो अवश्य ही बदमाशों के हौसले बुलंद होंगे और उसी का परिणाम है आज बरझर की पुलिस की निष्क्रियता से आज पहली बार बे बरसात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और रात भर उत्पात मचाई।
