सांसद और विधायक ने विभिन्न सड़क निर्माण का भूूमिपूजन किया

May

बरझर। क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर व क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत ने बरझर सड़क मार्ग से महेंद्रा तक पीडब्ल्यूडी की देख रेख में 2 करोड़ 74 लाख की लागत से 5 किलो मीटर डामरीकरण सड़क निर्माण, रिंगोल से खाडीवाव मालफलिया 4.50 किलो मीटर 2 करोड़ 71 लाख सड़क निर्माण व रिंगोल मालमसुरी से खिचडाकाडोसा 6 किलो मीटर 3 करोड.18 लाख सड़क निर्माण व होली फलीया मेडा से बहडवा तक 2  करोड 65 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क निर्माण का भुमिपूजन किया।

इस दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा की आलीराजपुर जिले में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं  तो वह जोबट विधानसभा सभा क्षेत्र में हो रहा है। आपने उप चुनाव में सुलोचना रावत को जीत दिलाकर हमारा वादा निभाया तो हम भी उप चुनाव में किये वादे निभा रहे है। उन्होंने कहा बहुत जल्द मप्र मंत्री मंडल का विस्तार होगा तो हमारी विधायक सुलोचना रावत का नाम भी है और जब मंत्री बन जाएगी तो विकास की गंगा और बहेगी। विधायक सुलोचना रावत ने कहा मुख्यमंत्री ने जो उप चुनाव में घोषणा की थी वो सभी सड़कें मंजूर हो चुकी है और इन कामों की शुरुआत कल से चालू हो जाएगी। साथ ही रावत ने कहा की माधाेसिंह डावर के जो काम अधूरे है वह काम भी मैं प्राथमिकता से करने पूरे करवाऊंगी। पूर्व विधायक  माधोसिंह डावर ने कहा इस सड़क की मांग बहुत दिनों से चली आ रही थी, जो आज पूरी होने जा रही है। इस सड़क से महेंद्रा के लोगों को आवागमन में बहुत ही फायदा होगा। बरझर पुलिस चौकी को थाने बनाने व दाहोद गुजरात बस बरझर तक लाने की मांग बाकी है जो हमारी बहन सुलोचना रावत मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत जल्द पूरा करवाएगी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, भूपेंद्र डावर, अजय जेयसवाल,  भूपेंद्र चौहान, भूपेश सिंगाेड, धर्मेन्द्र जयसवाल, सरपंच वीरसिंह, नटवर, हबीब खान, हतीम अली, पप्पु खान, गोपाल चोहान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विजय कुमार पटेल, सब इंजिनियर मनीष डामोर, ठेकेदार सुरेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। 

जमातखाने के लिए विधायक से मिले समाजजन

मुस्लिम समाजजन जमातखाना बनाने की मांग को लेकर विधायक से मिले। विधायक सुलोचना रावत के बरझर दौरे में मुस्लिम कमेटी सदर हबीब खान ने जमातखाना बनाने के लिए आवेदन दिय। सुलोचना रावत ने जल्द मांग पूरी करने की बात कही। मुस्लिम जमातखाना ना होने के चलते आए दिनों समाजजनों को काफी परेशानी होती है।