शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरझर में 10वीं का परिणाम 68.62 प्रतिशत, 12 वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा

0

इरशाद खान, बरझर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरझर का माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित किया गया। हाई सेकेन्डरी स्कूल बरझर संस्था का कक्षा दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 68.62 प्रतिशत और कक्षा बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में छात्र मौलिक पिता अरविंद ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं नरेन्द्र पिता दिनेश ने 69.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं की छात्रा कु. जोशना पिता वसना ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला प्रथम स्थान एवं जयपाल पिता बूचा ने 72.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से प्रवीण पिता नरसिंह ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वही बाहरवीं के छात्र विपुल पिता मेहरचंद ने 72 प्रतिशत तो रिजवान पिता मेहमूद ने 71 प्रतिशत प्राप्त कर बरझर हाई सेकेंडरी स्कूल का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य केशवसिंह सोलंकी ने बताया कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बरझर में कक्षा 12 वी में सभी विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत तो कक्षा दसवीं में 68.62 प्रतिशत रहा। संस्था के प्रभारी प्राचार्य केशवसिंह सोलंकी व संस्था के समस्त स्टाफ रमेश कोचरा, फिरोज खान, वजेसिंह राठौर, बदिया चौहान, रामसिंह राठौर, रिंकु जेसवाल, राजू चौहान ने छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  वहीं हाई स्कूल संस्था बरझर के सभी विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.