बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट
आलीराजपुर ज़िले में भगोरिया पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हुआ जो आज बुधवार को बोरी, बरझर, चांदपुर, खट्टाली, मथवाड का आखरी चरण का भगोरिया पर्व होगा। जो अच्छा खासा भराने की उम्मीद है।
बरझर खेल मैदान में मात्र एक झूला पहुंचा है। पिछले साल भी चार झूले आये थे। बताया जा रहा है की भगोरिया में आने वाले बदमाशों की टोली फ्री में झूला झूलने वालों से दादा गिरी करने को लेकर झूले आना धिरे धिरे कम होते जा रहे हैं । जबकि पूर्व में बरझर भगोरिया में 6-8 झूले आतै थे। परन्तु अब झूलो की संख्या कम होती जा रही है।
