बच्चों को स्कूल में तिलक लगाकर मनाया प्रवेशोत्सव

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल बरझर में छात्र प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे छात्र स्कूल में प्रवेश लेने पहुंचे जहां, चंदूलाल साहू ने छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश दिया। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण भी किया। इस मौके पर चंदूलाल साहू ने कहा कि इस बार स्कूल का रिजल्ट निराशाजनक रहा। इस सत्र में शिक्षक के साथ छात्र-छात्राएं आप लोग भी कड़ी मेहनत करे और सभी विषय की क्लास ले, स्कूल से जल्दी भागने की आदत छोड़े। जीवन में पढ़ाई का अभी अवसर है इसे गंवाए नहीं। बल्कि पढ़ाई कर बरझर स्कूल का नाम रोशन करे। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य बढिय़ा चौहान ने कहा कि रिजल्ट निराशाजनक रहा है इस बार हम मेहनत कर रिजल्ट सुधारने की कोशिश करेंगे। साथ ही छात्र बिना बताए स्कूल बाउंड्री नहीं होने से चले जाते है उस छात्रों पर कड़ी नजर रखेंगे। साथ ही 2 जुलाई को छात्र छात्राओं व शिक्षकों से कहा कि आप लोग अपने घर पांच पौधे जरूर लगाये व स्कूल प्रांगण में भी पौधे लगाते समय मौजूद रहे। वही शिक्षक नानसिह सोलंकी ने कहा की कक्षा पहलीं से आठवीं तक मिलने वाली पुस्तके संभालकर रखे। ये पुस्तके सत्र खत्म होने पर आपको जमा कराना होगा ताकी अगली सत्र में ये पुस्तके छात्रों को दे सके। इस प्रवेशोत्सव में स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। इस अवश्य पर हाई सेकंडरी स्कूल व माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। संचालन नासीर खान व आभार सलीम खान ने माना ।
कन्या हाई सेकंडरी स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव-
कन्या हाईस्कूल बरझर मे भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे छात्राओं ने स्कूल में प्रवेश लिया। संस्था प्राचार्य शेलेन्द शर्मा ने छात्राओं को तिलक लगाकर कक्षा 6 व 9वी में प्रवेश दिया गया। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष आप लोग अच्छी पढ़ाई करे ताकी आप अच्छे नंबर से पास हो व स्कूल का रिजल्ट इस वर्ष से ओर अच्छा निकले। कन्या स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपने विचार रख कर छात्रों को आज पढ़ाई मे जुट जाने की बात कही।