बगैर ठहराव प्रस्ताव के हुई वसूली व निर्माण कार्यों का पंच-सरपंच ने मांगा हिसाब

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

कल नानपुर ग्राम पंचायत में सरपंच व सचिव की बैठक हुईं। इस बैठक में पंच बगैर ठहराव प्रस्ताव के हुई वसूली का हिसाब मांगा व जहाँ जहाँ भी निर्माण कार्य हुए है वह बगैर पंचो की अनुमति से हुए है इसकी भी जांच की जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा कोरोनो महामारी से बचने के लिए जो 30-30 हजार रुपये  के साथ व सेनेटाइजर के लिए दिये थे उसका भी कोई अता पता नही, इसकी भी जांच किये जाने की बात कही गई। पंचो ने कोरोनो महामारी में कुछ समय के लिए दुकाने लगा रहे ग्रामीणों से वसूली नही करने का निर्णय भी लिया है , लेकिन पंचायत सरपंच व सचिव वसूली करने के पक्ष में थे।
वही सरपंच सावन मारू का कहना है कि अभी तक ग्राम पंचायत में ग्राम के लिए मास्क व सेनेटाइजर के लिए राशि नही आई है।इसमें भी कही गड़बड़ नजर आ रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.