फैसबुक पर नही है सक्रीय , उन्हें टिकट पाने मे होगी दिक्कत

0

झाबुआ Live डेस्क की Exclusive रिपोर्ट ।।

images (5)

उत्तरप्रदेश मे चुनाव के पहले मोदी & अमित शाह ने दो टुक कह दिया है कि बीजेपी से टिकट उसे ही मिलेगा जो फैसबुक पर हो ओर उसके कम से कम 25 हजार पेज लाइक किये हुऐ हो । यानी 25 हजार लोग जुडे हुऐ हो । सुत्र बताते है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी & अमित शाह सोशल मीडिया पर निर्भर है ओर उसे जनता से जुडने का सॉलिड माध्यम मानते है उसके चलते यह फार्मूला पूरे देश सहित मध्यप्रदेश मे भी लागू होने की संभावना है । अब बात अगर झाबुआ – अलीराजपुर की करे तो 5 विधायक आते है इनमे से सभी 5 विधायक 2018 मे बीजेपी से टिकट चाहेंगे ओर उनकी पकड के साथ साथ सोशल मीडिया मे उनकी पकड का भी ध्यान रखा जायेगा  । अभी अगर बात करे तो अलीराजपुर विधायक नागरसिंह का फैसबुक प्रोफाइल हे ओर फैसबुक पेज बना हुआ है ओर पेज पर 600 के करीब लोग जुडे हुऐ है लेकिन जोबट विधायक ” माधोसिंह” डावर सोशल मीडिया से काफी दुर है उनका कोई फैसबुक पेज नही है । झाबुआ विधायक फैसबुक पर सक्रिय है उनकी दो  प्रोफाईल है लेकिन फैसबुक पेज नही है । थादंला विधायक फैसबुक पर है लेकिन उनका पेज नही है वही पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया का फैसबुक अकाऊंट किसी भी रुप मे नही है झाबुआ लाइव के सुत्र बताते है कि बीजेपी  अगले कुछ महीने मे मध्यप्रदेश मे बीजेपी के टिकट के लिए फैसबुक या ट्वीटर पर काम से कम 10 हजार लाइक की अनिवार्यता का फार्मूला लागू कर सकती है यह आदिवासी बहुल जिले के लिऐ होगा । गैर आदिवासी जिलों के लिए यह आंकडा 25 हजार ही रहेगा । उम्मीद है कि इस खबर के बाद बीजेपी के टिकट दावेदार फैसबुक पेज बनाकर सक्रिय हो जायेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.