इस तरह हो रहा न्यायालय के आदेश का उल्लंघनअवहेलना केस
अलीराजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित ने आज नगर पालिका अलीराजपुर को एक शिकायती पत्र सौंपकर ” फतेह क्लब मैदान ” मे न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की ।सीएमओ के अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपे पत्र मे श्री दीक्षित ने कहां कि न्यायालय द्वारा फतेह क्लब मे खेल के अतिरिक्त अन्य सभी गतिविधिया प्रतिबंधित कर दी है उसके बावजूद यहां कभी धरना तो कभी पार्किंग का इस्तेमाल होता है साथ ही लोगो ने अपनी सुविधा से बाउंड्रीवाल तोड रखी है दीक्षित ने चेतावनी दी है कि अगर नगर पालिका ने कारवाई नही की ओर फतेह क्लब कारण इस्तेमाल प्रतिबंधित नही किया तो न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप मे न्यायालय जाने को बाध्य होंगे ।