प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पर इमरान क्लब का कब्जा

0

IMG-20170202-WA0031अलीराजपुर लाइव डेस्क
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमखूट में प्रथम रात्रीकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमे आमखूट की स्थानीय टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच आर्मी क्लब ए व आर्मी क्लब बी के बीच खेला गया जिस में आर्मी क्लब ए ने विजय हासिल की। फाइनल मैच आर्मी क्लब ए व इमरान क्लब के बीच खेला गया जिसमें इमरान क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवरो में 102 रनों का विशाल स्कोर आर्मी क्लब के समक्ष रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्मी क्लब ने 6 ओवरों में 90 रन ही बना सकी और इमरान क्लब आमखूट यह मैच 11 रनों से जीतकर गणत्रंत दिवस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करने के पूर्व सांसद प्रतिनिधि बाबा भैया ने कहा कि यह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही रोमांचकारी रहा है और आमखुट के युवा को जब कभी भी मेरी किसी भी कार्य में मेरी जरूरत पड़े मैं हमेशा तैयार हूं और टूर्नामेन्ट में प्रारंभ के पुर्व स्थानीय मवडी फलिया द्वारा टूर्नामेंट की सफलता के लिए जो प्रभु की आरधना की गई थी उस मंडली को 2 हजार सांसद प्रतिनिधि बाबा भैया द्वारा पुरस्कार दिया गया। आमखुट सरपंच ने टूर्नामेट में आई सभी क्रिकेट टीमों को धन्यवाद दिया और आभार माना। भाषण के उपरांत विजेता टीम इमरान क्लब को सांसद प्रतिनिधि बाबा भैया की ओर से 8 हजार रुपए और उपविजेता टीम आर्मी क्लब को आमखुट सरपंच मनोज म्हेड़ा की ओर से पांच हजार रुपए की इनामी राशि भेंट की गई। इस मौके पर आमखुट उपसरपंच अमित बामनिया, विपिन भाई, बुंदू भाई, रोनी, इमरान भाई, गगन तोमर, सिमरोन बामनिया, विनित भाई, जोबट कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जीतू अजनार, संजय डावर समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.