पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर के असाडा राजपूत समाज की युवा इकाई एवं सामाजिक संगठन प्रेरणा क्लब के द्वारा 19 जनवरी शनिवार को राज्य स्तरीय आमंत्रित वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय होगा, इस सदन की राय में “सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बढ़ता प्रभाव समाज की युवा पीढ़ी की प्रगति में बाधक है।”
उक्त प्रतियोगिता में आमंत्रित प्रतियोगी इंदौर, भोपाल, रायसेन, रतलाम, महू, धार, नागपुर, जयपुर, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, शाजापुर आदि शहरों से सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैण्ड पर शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश पटेल (विधायक), अनिता नागरसिंह चौहान (अध्यक्ष – जिला पंचायत), सेना महेश पटेल (अध्यक्ष – नगरपालिका), विपुल श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक), व राजेश सिंह जे. वाघेला (अध्यक्ष – असाडा राजपूत समाज) रहेंगे।
प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम पुरस्कार 7777/-, द्वितीय पुरस्कार 5555/- व तृतीय पुरस्कार 3333/- रहेगा। कार्यक्रम में पुरुषों व महिलाओं के लिए प्रथक प्रथक बैठक व्यवस्था रखी गयी है। प्रेरणा क्लब संरक्षक उमेश सिंह वर्मा व अध्यक्ष रवि सिंह तंवर ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रेरणा क्लब ने नगर के गणमान्य नागरिको से इस बौद्धिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया है।
उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी अविनाश सिंह वाघेला व राकेश सिंह चौहान ने दी।
)