प्रशिक्षु आईएएस-आईपीएस अधिकारी ग्रामीण परिवेश से हुए रूबरू, महिलाओं को खेती कर स्वावलंबन बनाने की दी समझाइश

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

जिले की चंद्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत महेन्दा में प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस की छह सदस्य टीम ने आज ग्राम के मोहल्लों व फलियों में पहुंच, ग्रामीण परिवेश से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने आंगनवाडी में मप्र राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन से जुडी महिलाओं की बैठक भी ली। चशे आजाद नगर के महेन्द्रा मे आईएएस व आईपीएस का प्रशिक्षु दल ने आज तीसरे दिन घर घर पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद किया । वही अजीविका मिशन से जुडी महिलाओं से आंगनवाडी में बैठक कर चर्चा की। बैठक में महिला आईएएस अधिकारी ने मिशन से जुडी महिलाओ को अपने परिवार को चलाने के लिए बैंक से लोन लेकर छोटे छोट प्लांट, खेत मे सब्जी, सिलाई बनाई पर ज्यादा ध्यान देकर अपना रोजगार चलाने की समझाइश दी। अजीविका मिशन से जुडी अधिकारी अनिता पाटीदार ने बरझर सहित आसपास मे निवास कर महिलाओ को किस तरह रोजगार का हुनर सीखकर माह मे 6-7 हजार रूपये कमाने जा सके।

आईएएस प्रशिक्षु रणखेतर पहुंचे, तो पूर्व सरपंच ने कर डाली सड़क निर्माण की मांग
जब आईएएस व आईपीएस का 6 सदस्य दल भ्रमण करता हुआ रणखेतर पहुंचा तब वहा पूर्व सरपंच सोमला ने फलिये कि आप बीती सुनाई ओर पक्षपात कर सड़क न बनाये जाने की शिकायत कर डाली। आईएएस प्रशिक्षु ने 7 साल से एक ही स्थान पर नौकरी कर रहे सब इंजीनियर को एस्टीमेट तैयार कर दो किश्तो मे रणखेतर सडक निर्माण करने को कहा। साथ ही प्रशिक्षु दल पशु चिकित्सक डाक्टर रतनसिंह के घर भी पहुंचे तथा उनकी कुशलक्षेेम पूछ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

)