प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल जोबट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत,झाबुआ विस उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया को से टिकट देने की मांग
विजय मालवी, खट्टाली
बड़ी खट्टाली- जिले के प्रभारी मंत्री तथा मध्य प्रदेश शासन के नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल आज गुरुवार दोपहर झाबुआ जाते समय जोबट में कांग्रेस कार्यालय पर रुके जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, मम्मा मियां का पुष्पों हारो से स्वागत किया एवं कमलनाथ जिंदाबाद के नारे से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह बघेल का पुष्पा हारों से स्वागत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मियां, नावेल, निर्मल सिंह, निगम,रमेश मेहता, जीतू अनार, केसर सिंह, वेयर सिंह, सरपंच महेश मेहरा, सुरेश सरपंच नेहरू बघेल, करण सिंह , महिला काग्रेस अध्यक्ष अनिता गडरिया, सुल्तान खत्री, चैन सिंह डावर ,रफीक बादशाह, सुनील खेडे, मिश्रीलाल राठौर सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेसजनों ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं से मम्मा मिया नावेल एवं निर्मल सिंह निगम ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की पहल की क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने जिसमें बोरी उदयगढ़ एवं झाबुआ विधानसभा के अनेक ग्रामों से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि झाबुआ विधानसभा से कांतिलाल भूरिया को ही टिकट दिया जाए जोरदार मांग निगम में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ जिले के प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मैं आपके विचारों को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अवगत कराऊंगा।
एसडीम कार्यालय के बाहर रखी घूमटीयो को हटाने के संबंध में प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया एवं आग्रह किया कि जिन लोगों की रोजी-रोटी उन दुकानों से चलती थी उन्हें हटा दिया गया, अनुमति दी जाए ।उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक् कमरू अजनार जोबट ब्लॉक कांग्रेश अध्यक भूरू अजनार ने भी विधानसभा से कांतिलाल भूरिया को प्रत्याशी बनाने की मांग की कमरू बताया कि अजनार ने बताया कि क्षेत्र से लगी हुई है अनेक पंचायतें झाबुआ विधानसभा में लगी हुई होने के कारण आसानी से जीत सकते हैं। इसी आशय की मांग कर अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की वही जोबट के एडवोकेट रजनीश वाणी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जोबट क्षेत्र में अनेक प्लाटों की रजिस्ट्री की अनुमति कलेक्टर द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं जबकि थांदला क्षेत्र में रजिस्ट्री ओं की अनुमति दी जा रही है इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कलेक्टर से चर्चा कर प्लाटों की रजिस्ट्री हेतु अनुमति के संबंध में चर्चा करेंगे।
)