प्रधानमंत्री मोदी के स्वछता मिशन एवं सर्वेक्षण 2021 को ठेंगा दिखाते लोक सेवा केंद्र संचालक

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया,मेघनगर

इन दिनों मेघनगर तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केंद्र की व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं।क्षेत्र के लोगों को तहसील कार्यालय में बेहतर सुविधा देने लोक सेवा केंद्र खोले गए हैं। इसमें जाति, आमदनी, निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित कई सेवाएं दी जाती हैं। लोक सेवा केंद्र में अव्यवस्थाओं का यह आलम है कि लोक सेवा पाताललोक जैसा प्रतीत होता है।कार्यालय के मेन गेट पर बोरवेल एकत्रित सफेद मिट्टी उड़ने से नाक आँख त्वचा संबंधी बीमारी कार्यालय में आने जाने वाले लोगो को प्रभावित कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने के लिए मेघनगर के एस डी एम , सी एम ओ नगर के कई सामाजिक संगठन लगातार प्रयास कर रहे हैं..लेकिन लोक सेवा केंद्र पर गंदगी चारों तरफ देखने को मिल जाएगी , सुविधा शौचालय में गंदगी और बदबू से ग्राहकों का काउंटर के बाहर वेटिंग रूम में खड़े होना दुश्वार हो गया है। नलों में पानी नहीं है.. सफाई सालों से नहीं जगह जगह जाले दुर्दशा का यह आलम है कि लोक सेवा आयोग के संचालक स्वच्छता मिशन को जूते की नोक पर रख रहे हैं ।ठीक पास ही तहसील एस डी एम व बी ओ कार्यालयकार्यालय में रंग रोगन कलर एवं पार्किंग के साथ फरियादी पक्षकारों के लिए छायादार सेट की व्यवस्था की शानदार व्यवस्था गई है।इसके विपरीत लोक सेवा केंद्र पर ना ही रंग रोगन है न पानी न सफाई। कोविड-19 के बढ़ते खतरों का भी इस कार्यालय पर कोई ध्यान नहीं सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीन तो है पर सैनिटाइजर मशीन में डालने की फुर्सत नहीं। प्रवेश द्वार पर मास्क के बिना प्रवेश निषेध का निर्देश पत्र लगा है लेकिन सैनिटाइजर लोक सेवा के ऑपरेटर ही बिना मास्क के अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस वजह से लोक सेवा केंद्र में हमेशा विवाद की स्थिति रहती है।

मेघनगर लोक सेवा केंद्र पर और व्यवस्थाओं का यदि इस तरह का आलम है तो यह गलत है जल्दी ही संचालक सर बोलकर सारी व्यवस्था सुधार दी जावेगी।-संत कुमार चौबे जिला संचालक लोक सेवा केंद्र

अपने आसपास के वातावरण को देखकर स्वच्छता एवं सेवाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए मैंने निर्देश दिए हैं संचालक को इस और जल्द ध्यान देना चाहिए। एल एन गर्ग , एस डी एम मेघनगर