प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के संभागीय महामंत्री बने राजेश काॅसवा व महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष बनी आरती भानपुरिया

0

 झाबुआ लाइव डेस्क

:- प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान संगठन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास बनाने के लिए जो कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व जागरूक करने के उद्देश्य से संगठन का निर्माण किया गया है। इस संगठन के राष्ट्रीय संयोजक व अध्यक्ष अनित कुमार कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शिवम त्यागी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार पाठक ने प्रदेशाध्यक्ष स्वाति फटाले, विमला पटेल महामंत्री एवं इंदौर संभागीय अध्यक्ष अनिल मुथा के निर्देशन में इंदौर संभाग के पदाधिकारियों का चयन किया गया है जिसमें राजेश काॅसवा झकनावदा जिला झाबुआ को संभागीय महामंत्री एवं आरती भानपुरिया मेघनगर जिला झाबुआ को महिला प्रकोष्ठ का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इन सभी पदाधिकारियों ने संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि जो हम पर शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं ने जो विश्वास जताया है उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथी ही संगठन के नियमानुसार प्रधानमंत्री की सभी जनहितैषी योजनाओं को शहर से लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को उनका लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला, पेटलावद नगर मंडल अध्यक्ष किर्तीश चाणोदिया,शंकरलाल राठौड़, अशोक कुमार सोनी, पेटलावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, जनपद पंचायत पेटलावद के उपाध्यक्ष गोपाल लाला बावड़ी,अभिभाषक संघ पेटलावद के सचिव बलदेवसिंह राठौर, निलेश मीणा, शांतिलाल मुंणिया रताम्भा, जीवन पाटीदार बनी,ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, विक्रम निनामा धोलीखाली, भंवरलाल कोटडिया, होक्मीचंद वोहरा, प्रदीप कुमार पालरेचा, महेश भांगु, बबलू मांण्डोत, मुकेश कोठारी,सुबोध कोठारी झकनावदा,संदीप (लाला) कुशवाह उमरकोट,शंकरलाल चौधरी उमरकोट, दिनेश अमलियार सरपंच छापरी रामा आदि इष्ट मित्रों सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.