लॉकडाउन के दौर ने बढ़ाई मुसीबत, आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला 2 महीने से मानदेय

May

विपुल पांचाल@ झाबुआ
एक तरफ पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है, राज्य सरकार गरीबों को आर्थिक सहायता के साथ खाद्य सामग्री भी दे रही है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा समय और मानदेय नहीं दिया जा रहा है।


स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाअध्यक्ष नटवरसिंह राठौर ने एक पत्र के माध्यम से सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय झाबुआ से इन कर्मचारियों की समय पर मानदेय देने की मांग की हैं। पत्र में उन्होंने बताया कि यह कर्मचारी अपने कर्त्तव्य पर बिना जान की परवाह किये बगैर दिन-रात ड्यूटी कर रहे है। बावजूद इसके इन्हें ठेकेदार द्वारा समय पर भुगतान नही किया जा रहा है। यही नही कलेक्टर दर पर जो मानदेय देना चाहिए वो भी नही दिया जा रहा हैं। जिसके चलते लॉकडाउन की स्थिति में इनके सामने अपने परिवार के पालन-पोषण का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने मांग की कि समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय ठेकेदार द्वारा जल्द ही भुगतान किया जाए, जिससे कोविड 19 महामारी में ये छोटे कर्मचारी अपना घर सुचारू रूप से चला सकें।