प्रज्ञा प्ले स्कूल के नन्हें बालक-बालिकाओं ने वार्षिकोत्सव में कव्वाली, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर खूब बटोरे इनाम

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर प्रतिवर्षानुसार प्रज्ञा प्ले स्कूल के छात्रों ने वार्षिकोत्सव मे रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में पापा मेरे पापा तो किसी ने कव्वाली की प्रस्तुति दी तो वहीं देशभक्ति गीत, फिल्मी गीत, कव्वाली के साथ ही नन्हे बालक-बालिकाओं ने एक से बढक़र एक डांस प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस दौरान छम छम छम. कला चश्मा, पापा मेरे पापा, जोगीला तारा रंगीला तारा, नन्ही चीडिय़ा तो किसी ने कव्वाली पर मेरा दुश्मन है जाने क्यूं जमाना पर खूब इनाम बटोरा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणवासी मौजूद थे जिन्होंने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी व आजाद नगर बीआरसी शैलेंद्र डावर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्कूल मे 95 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के साथ गणमान्य नागरिक भावेश पंचाल, मुकेश साहू, इस्माइल खान, राकेश साहू, चंदूलाल साहू, लक्की साहू, याहया खान, इकरार खान, महेश साहू, डायरेक्टर उमेश साहू, किरण साहू, प्राचार्य रणजीत समेत स्कूली स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन सार्थक एकेडमी आजाद नगर की शिक्षिका शहनाज खान ने किया तथा आभार उमेश साहू ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.