प्रचार-प्रसार के अभाव में एकात्म यात्रा से अनभिज्ञ है अंचलों के ग्रामीण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में रविवार को आदि शंकारचार्य की यात्रा में का जिलेभर में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने होने से ग्रामीणों को एकात्म यात्रा की कुछ भी जानकारी नहीं है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दुरुस्थ अंचल में एकात्म यात्रा के बारे में ग्रामीणों को कुछ भी नहीं मालूम है। फाटा, तीती, राजावट, खरपई, गिराला, मयाला, खरकुआं, मोरासा आदि अंचलों के ग्रामीणों को एकात्म यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस यात्रा के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, जबकि यह सभी ग्राम अलीराजपुर जिला मुख्यालय से सटे हैं। वजह साफ है कि इस यात्रा का जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं कर पा रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि कुछ सरपंच व पंचों को भी एकात्म यात्रा के बारे में कुछ भी नहीं मालूम। दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी एकात्म यात्रा के प्रचार के लिए हजारों-लाखों रुपए व्यय कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा ग्रामीण अंचलो में वास्तविक रूप से आकार नहीं ले पा रही है। नानपुर में प्रचार रथ भी नहीं घूम पा रहा है जिससे की आसपास के अंचलों में यात्रा को लेकर सकारात्मक परिणाम आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.