पूर्व विधायक कलावती भूरिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने जिलेभर में दस हजार पौधारोपण करने का लिया संकल्प

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

पूर्व विधायक कलावती भूरिया की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल व अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल एवं सभी कांग्रेस कर्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम में बताया कि स्वर्गीय कलावती बहन के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि पूरे अलीराजपुर जिले में दस हजार पौधे लगाए जाएंगे। और आज आज़ाद नगर ब्लॉक में भी पौधे वितरण किए गए। साथ ही स्वर्गीय कलावती भूरिया के अधूरे कार्य को पूरा करने की बात कही। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि कलावती भूरिया का जोबट विधानसभा में जो विकास कार्यो को लेकर सपना था की विकास कैसे करे ओर कैसे किया जाए उसको लेकर जहां कही भी विकास करने की जो तमन्ना थी उनके सपनों को साकार बनाएंगे। और कांग्रेस पार्टी से जिस किसी को भी टिकट मिलेगी उसे हम तन-मन-धन से जिताएंगे। कलावती भूरिया ने जो जोबट विधानसभा में विकास के कार्यो को लेकर जनता से वादा किया था उसे हम पूरा करेंगे।
आज़ाद नगर में अधूरे कार्यो को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप
स्वर्गीय कलावती भूरिया ने जब हमारी कोंग्रेस कमलनाथ की सरकार थी तब जयवर्धन सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री थे तब 50 लाख की सड़क निर्माण के लिए मंजूरी कराई थी जो आज़ाद नगर बस स्टैंड से आज़ाद कुटिया तक रोड़ बनना था। जो कुछ महीने पहले नगर परिषद भाजपा के नेताओ द्वारा उसका भूमि पूजन किया गया था जो आज दिन तक शुरू नही हुआ है। वैसे ही पानी की टंकी भूराघाटा आमखुट रोड पर जो करोड़ो की लागत से बनी हुई पड़ी है लेकिन अभी तक नगरवासियो को पानी नही मिल पा रहा है। ऐसे कई कार्य है जो अधूरे पड़े है। स्वर्गीय कलावती बहन के सपनो को हम पूरा करेंगे।
विधायक मुकेश पटेल ने कहा – स्वर्गीय कलावती भूरिया का चला जाना हमारे लिए दु:खद
कलावती भूरिया एक प्राकृतिक आपदा के चलते उनके चले जाने का बड़ा दु:ख हुआ है जिसके चलते वो आज हम सभी के बीच नही है। लेकिन आप लोग अकेला पन महसूस ना करे में और महेश भाई व पटेल परिवार आप लोगों के साथ है आप ओर हम सभी एक परिवार की तरह है में हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा रहूंगा ओर सभी उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता जो मौजूद है। कलावती बहन के जो भी कार्य अधूरे रह गए है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोड़, खुर्शीद दीवान, सोनू वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक मोहम्मद शेख, मदन डावर, हरीश भाभर, नारायण अरोड़ा, राजू जायसवाल, इरशाद खान बरझर, भारता भाई, गुड्डू अखलाक नवाबी, अरशद खान, मुशीर शेख, पार्षद शारदा बाई, अजयसिह, दलसिंह, जवानसिंह, नवल सिंह, भारता भाई, दिलीप भाई आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.