पुलिस परेड ग्राउंड पर एसपी के मार्गदर्शन में पुलिस जवानों ने किया बलवा परेड का अभ्यास

आलीराजपुर। आगामी त्योहारों जैसे भगोरिया , होली रमज़ान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा ज़िले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ,थाना प्रभारीयो एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से आज पुलिस परेड ग्राउंड पर बलवा परेड के अभ्यास का आयोजन किया गया,जिसमें ज़िले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक क़ानून व्यवस्था से निपटने के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों जैसे -हल्का बल प्रयोग करना, अश्रुगैस का प्रयोग करना,  हल्का लाठीचार्ज दौरान क्या ध्यान रखना है ,लाठीचार्ज किस तरह किया जाता है एवं भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के दौरान स्वयं एवं अपने बल  को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाता है ये अभ्यास बलवा परेड के दौरान कराया गया ।

क्यों कराई जाती है बलवा परेड

बलवा परेड ज़िले में उत्पन्न किसी भी सांप्रदायिक घटना या आकस्मिक घटना होने पर पुलिस बल द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों के पूर्व एक आंकलन होता है जिसमें स्वयं का आकलन ,बल का आंकलन एवं आवश्यक संसाधनों का आकलन एवं संसाधनों की पूरी तरह जानकारी प्राप्त करना होता है ।बलवा परेड के दौरान आकस्मिक घटनाओं से निपटने में की जाने वाली कार्रवाई की तैयारी का जायजा लिया।

Comments are closed.