पुलिस नियंत्रण कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया

0

फिरोज खान, आलीराजपुर

म0प्र0शासन द्वारा चिन्हित अपराधों में शतप्रतिशत सजायाबी हेतु लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला अलीराजपुर में देखा गया है, कि सामाजिक पंचायत व झगडा प्रथा के कारण पैसे लेकर आपसी समझौता कर लिया जाता है, जिस कारण से प्रकरण में सजायाबी पर प्रतिकूल प्रभाव परिलक्षित होकर घटना का आरोपी माननीय न्‍यायालय से छूट जाता है। किसी भी चिन्हित प्रकरण या अन्‍य अपराधों में भी घटना के आरोपी को सजा सुनिश्चित किये जानें हेतु पुलिस विभाग द्वारा संबंधित चिन्हित अपराध का प्राथमिकस्‍तर पर ही ठोस कार्यवाही एवं मजबूत अनुसंधान हो, ताकि उसमें सजा दिलाई जा सके। इसके लिये दिनांक 05 एवं 06 जून 2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में निम्‍नानुसार अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया-

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस0आर0सेंगर के द्वारा घरेलू हिंसा एवं महिलाओं पर बढते अपराध के संबंध में अनुसंधान की बारीकीयों से प्रशिणार्थियों को अवगत कराया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के द्वारा अनुसेधान में त्रुटियॉं एवं इसके उपाय एवं गंभीर अपराधों में माननीय न्‍यायालय में विचारण के दौरान होनें वाली कमीयों एवं इसके उपाय पर प्रशिणार्थियों को अवगत कराया गया एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्‍ठ श्री आदित्‍य ठाकुर के द्वारा महिला संबंधी अपराध, उर्जा डेस्‍क एवं पास्‍कों एक्‍ट के अपराधों में अनुसंधान अधिकारियों द्वारा की जानें वाली त्रुटियों के संबंध में अवगत कराते हुये इन त्रुटियों से बचने के सुझाव से अवगत कराया गया। 

जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों को अनुसंधान के दौरान होनें वाली त्रुटियों एवं माननीय न्‍यायालय में विचारण के दौरान ध्‍यान देनें योग्‍य सभी तथ्‍यों के संबंध में बताया गया।

आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर, उप संचालक अभियोजन जिला अलीराजपुर श्री राजीव गरवाल, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्‍ठ श्री आदित्‍यराजसिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी0एस0चौहान, अति0जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पी0एस0 औहरिया, सहा0जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री महेश बघेल एवं राजेन्‍द्र मण्‍डोड द्वारा जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिला अलीराजपुर में सजायाबी का प्रतिशत काफी कम है, जिसमें बेहतर कार्यकर सुधार किये जानें की आवश्‍यकता प्रतीत हो रही थी,  इसी को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन रखा गया था, जिसमें पुलिस एवं अभियोजन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच एवं विचारण संबंधी हर पहलु पर प्रशिक्षण दिया गया, जो भविष्‍य में अनुसंधान अधिकारियों के लिये लाभकारी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.