छह माह से फरार चल रहा आदतन अपराधी रघु लूटे गए आभूषणों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

May

आरिफ हुसैन, आजादनगर
थाना आजाद नगर में धारा 394, 395 भादवि एंव 25, 27 आम्र्स एक्ट में आरोपी राघु पिता जयराम भील उम्र 40 वर्ष निवासी भुरछेवड़ी थाना उदयगढ़ जो कि करीब 6 माह से फरारा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन व एसडीओपी जोबट आरसी भाकर मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी आजाद नगर कैलाश बारिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम में उनि बीएस अमलियार, सउनि अभयसिह नायक, आर दिलीप चौहान, आर रविन्द्र जमरा, आर मुकेश अमलियार, आर अनिल ठाकुर, आर 464 प्रताप को शामिल किया गया। आरोपी राघु को पुलिस ने उसके गांव भुछेवड़ी के खेत से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी राघु के कब्जे से लूट के आभूषण 2 सोने की बाली व चांदी 12 सिक्के के कुल कीमत 11 हजार रूपये का माल बरामद किया गया। गौरतलब है कि उक्त आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार सुदा आरोपी लिमसिंह, रमेश व जेनु के साथ मिलकरस, आजाद नगर मे फिल्मी स्टाइल में देशी कट्टे व चाकू के दम पर फरियादी कालू सेठ के हाथ-पैर बांधकर करीब 1 लाख 50 हजार नकदी व सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपया सामान लूटकर रफुचक्कर हो गए थे, जिसमें से आरोपी लिमसिंह, रमेश व जेनु को पुर्व मे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। अब आरोपी राघु को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

)