पुलिस की नौकरी छोड़ लड़ा चुनाव, बन गए सरपंच

0

IMG-20150206-WA0182खवासा से अर्पित चोपडा की रिपोर्ट: खवासा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामवासियों में उत्साह से भाग लिया। खवासा ग्राम में कुल 2872 मतदाताओं में से 2280 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र क्र. 136 पर 698 में से 529, क्र. 137 पर 683 में से 548, क्र. 138 पर 681 में से 550, क्र. 139 पर 509 में से 406 और क्र. 140 पर 301 में से 247 लोगों ने मतदान किया। खवासा में करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां मतदान शांतिपूर्ण हुआ।

शाम करीब 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर सैकड़ो लोगो की भीड़ जुटने के कारण पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी। रात करीब 8 बजे परिणाम आए जिसमे पुलिस की नौकरी छोड़ सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ने वाले रमेश बारिया को विजयी घोषित किया गया। श्री बारिया के विजयी होते ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह श्री बारिया ने अपने समर्थको के साथ आभार रैली निकाली। जिसमे उनके सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।

IMG-20150206-WA0184

रैली बामनिया रोड, थांदला रोड, हनुमान चौक, किसान मोहल्ला, बाजना रोड होती हुई पुनः चौराहे पर पहुंची जहाँ श्रीबारिया ने सभी ग्रामवासियों का आभार माना। नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने द्वारा किए गए वादों को निभाने की बात भी दोहराई। इस अवसर पर शैतानमल लौहार,आनंदीलाल पटेल और नवनिर्वाचित पंच भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.