पुलवामा में शहीद हुए जवानों को हरसोला समाज ने दी श्रद्धांजलि

0

आलीराजपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में विगत दिनों हुए आत्मघाती हमले में वीरगति को प्राप्त भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार रात्रि को स्थानीय वल्लभ भवन में हरसोला समाज की महिला मण्डल के द्वारा आयोजित श्रधांजलि कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष युवा एवं बच्चे एकत्रित हुए। इस दौरान उपस्थित समाज जनों ने नम आखो से केंडल जलाकर शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष किशोर शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध जताते हुए कहा कि सीमा की रक्षा करते हुए जो जवान शहीद हुए है उससे उनके छोटे-छोटे बच्चे पत्नी माताये, बहने प्रभावित हुए है, उन्होंने कहा की पाकिस्तान के द्वारा किया गया कायराना हमला पुरे देश को स्वीकार नही है, इसका मुहतोड़ जवाब उन्हें मिलकर रहेगा। आज हरसोला समाज ने शहीद जवानो की याद में जो कार्यक्रम रखा ।वह सराहनीय है इसी तरह के कार्यक्रम नगर में कई समाज और सामजिक संघठनो के द्वारा किया जा रहा हैं। श्री शाह ने कहा की सिमा पर हुए आत्मघाती हमले का पूरा देश दुःख मना रहा हैं, शहीद हुए जवानो के साथ पूरा देश एकजुट होकर साथ खड़ा है। इस दौरान समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री सेना राहत कोष के लिये 21 हजार रूपये एकत्रित किये। उक्त राशि सेना राहत कोष में जमा की जायेगी। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राजू मोदी भी मौजूद थे। संचालन नवयुवक मण्डल के सचिव गिरीराज मोदी ने किया। उल्लेखनीय हैं की गत दिवस जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के वाहन पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमे सेना के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। इस दुखद घटना के बाद पुरे देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश पनप गया हैं।आलीराजपुर में कई सामाजिक संघठनो और सामजिक लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया तो सेकड़ो लोगो ने केंडल मार्च निकालकर शहीद जवानो को श्रधांजलि अर्पित की। रविवार को इसी कड़ी में एमजी रोड स्थित वल्लभ भवन परिसर में हरसोला समाज की और से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया था। जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.