पुरानी कलाली के पास लावारिस हालत में मिला एक नवजात

आलीराजपुर। नगर के व्यंकटेश मार्ग ( वीटी रोड़) पर पुरानी कलाली के पास लावारिस हालत में एक नवजात मिला हैं। स्थानीय रहवासियो ने बच्चे के रोने की आवाज़ सुन कर उसे रिक्यू किया। वहीं रहवासियो ने इसकी सूचना पुलिस और ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों की दी।

सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची डॉक्टरों की टीम ने नवजात को ज़िला अस्पताल ले जा कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल कुछ महिलाओ ने बच्चे की प्राथमिक रूप से साफ़-सफ़ाई कर उसकी देखभाल की। ज़िला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पाटीदार के अनुसार बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है, याने यह प्रीमेच्योर डिलीवरी है। फ़िलहाल उसका इलाज ज़िला अस्पताल में बने शिशु रोग गहन चिकित्सा विभाग में जारी है। आपको बता दें कि नाली के अंदर कपड़े की थैली में लिपटा नवजात देख हर कोई हतप्रभ था। मौक़े पर मौजूद कुछ महिलाएँ इस दौरान भावुक भी नज़र आई। वहीं घटना जुड़ा एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है जिसमें अज्ञात व्यक्ति बच्चे को छुपाते हुए नज़र आ रहा है। पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है।

Comments are closed.