पिटोल में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन

May

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

पिटोल में पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा पथ संचलन निकाला गया ।संचलन से पहले युवाओ ने नगर के हर गली मोहल्ले में भगवा ध्वज लगाकर नगर को भगवामय कर दिया।पिटोल के खेल मैदान में बड़ी संख्या स्वयंसेवक एकत्रीकरण के बाद स्वयंसेवक घोष की ध्वनि पर तीन तीन की कतार में संचलन करते हुए नगर में निकले।

राष्ट्र भक्त तैयार करता है संघ

यहा मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ खंड के खंड कार्यवाह नवीन जी बुंदेला एवं झाबुआ जिले के जिला ग्रामीण एवं मुख्य मार्ग प्रमुख दिनेश ईटावडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य बिखरे हिन्दू समाज को एकत्रित करना है,जिसे कुछ विशेष शक्तियां हमारे धर्म को बांटने का प्रयास कर रही है।,संघ के करीब आकर ही इसे समझा जा सकता है।संचलन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज की एकता एवं शक्ति को प्रकट करना है।धरती पर हमारा हिन्दू धर्म सबसे पुराना धर्म है।जो व्यक्ति अपने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित नही रहता है उस धर्म को विलुप्त होजाना निश्चित है इसलिये हमे अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिये।

बाल स्वयंसेवक एवं युवाओ में दिखा काफी उत्साह

नगर में पहली बार निकल रहे पथ संचलन को लेकर बालको एवं युवा स्वयं सेवकों में काफी उत्साह देखा गया।पथ संचलन पिटोल खेल मैदान से प्रारंभ होकर कुंदनपुर चौराहा,आज़ाद चोक, सदर बाजार,बस स्टैंड,माल्टोडी होते हुए पुनः खेल मैदान पर पहुचा।ग्रामीणों ने पूरे रास्ते पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी पिटोल पहुच कर पथ संचलन का स्वागत किया। संचलन को लेकर संचलन के पीछे पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली व पिटोल चौकी स्टाफ भी काफी मुस्तेदी से सक्रिय रहा।