राज सरतालिया@पारा
पारा के निकटग्राम दौलतपुरा के वास्केल फलिया के मालसिंह वास्केल की 2 लड़कियां जिसमे उर्मिला 7 वर्ष तथा बड़ी रेशम 10 वर्ष अपने खेत पर भिंडी की सब्जियों की रखवाली करने गई थी, थोड़ी देर के बाद उर्मिला को प्यास लगी और वो अपने ही खेत मे बने बिना मुंडेर के कुएं में पानी पीने उतरी सम्भवतः तभी उसका पैर फिसल गया। थोड़ी देर बाद जब पिता खेत मे पानी देने के लिए मोटर चालू करने पहुंचा और बड़ी बेटी से उर्मिला के बारे में पूछा तब उसने बताया कि उसे भी जानकारी नहीं वो यहीं – कहीं होगी। तब मालसिंह कुएं पर पहुंचा और देखा तो कुएं में उसे कुछ हलचल दिखाई दी। मालसिंह स्वयं ने उसकी बेटी को निकाल कर सबसे पहले भतीजे को सूचना दी तब तक उर्मिला की मृत्यु हो चुकी थी। खबर फैलते ही ग्रामीणों सहित सरपंचपति दिलीप किराड़े और पटेल आदि पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई। पारा पुलिस चौकी प्रभारी केशर सिंह पांडव ने बताया कि मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
)