आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत ग्राम किलाजोबट नदीधड फलिया में घटना दिनांक 17 दिसम्बर 2020 का मृतिका मनुबाई पति जामसिंह की हत्या मृतिका के पति जामसिंह के द्वारा आकस्मिकरूप् से खाना बनाने के विवाद के कारण क्षणिक आवेश मे आकर लकडी से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाकर की गई थी। उक्त घटना के समय मृतिका एवं आरोपी की नाबालिग लडकी भी घर पर थी तथा शेष सदस्य गुजरात मे मजदूरी गये हुये थे। नाबालिग लडकी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी परिजनों को मोबाईल पर दी तथा उसके मोहल्ले मे निवासरत उसकी बुआ को दि थी।
