पति की मौत का बदला सीमा पार कर हत्यारे का मकान जलाकर लिया

0

अलीराजपुर LIve के लिऐ विशेष संवाददाता ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

Screenshot_2016-03-25-13-02-39

एक आदिवासी महिला ने आज अपनी तीन महिला रिश्तेदारो के साथ मिलकर अपने पति की मौत का बदला लेते हुऐ पति की हत्या करने वाले आरोपी का मकान आज सुबह करीब 10 बजे आग के हवाले कर दिया । महिलाऐ गुजरात के दाहोद जिले के ” उचीसादेड” गांव की है । अलीराजपुर एसपी ” कुमार सौरभ ” ने बताया कि विगत बुधवार को गुजरात के बडौदा जिले के ” इंडिका ” गांव मे मजदूरी करने गये अलीराजपुर जिले के आजादनगर थाने के ” महेंद्रा ” गांव के ” कैशिया डामोर ( 34 ) का वही पर गुजरात के दाहोद जिले के ” उचीसादेड” गाव से आये ” दलसिंह” ( 37 ) के साथ विवाद हो गया ओर विवाद मे ” कैशिया” ने ” दलसिंह” की हत्या कर दी ओर फरार हो गया । चुंकि मृतक ओर आरोपी दोनो के राज्य भले अलग अलग है लेकिन दोनो के गांव एमपी / गुजरात सीमा से जुडे हुऐ है ओर दोनो भील जनजाति से है लिहाजा अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए ” दलसिंह” की पत्नी ” झैलाबाई ( 33 ) ने अपनी रिश्तेदार महिलाओ ” बदलीबाई ( 37 ) एंव रसीला ( 28 ) के साथ आज सुबह ” महेंद्रा ” गांव स्थित दलसिंह की हत्या के आरोपी ” कैशिया” के निवास पर धावा बोला ओर मकान को आगे के हवाले कर दिया । जब तक फायर ब्रिगेड ओर पुलिस पहुंचती तब तक मकान , उसमे रखा रुपया , जेवर , अनाज आदि जल गया था ।

Screenshot_2016-03-25-13-02-57

एसपी कुमार सौरभ के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिस ने झैलाबाई सहित चारो आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है तथा आईपीसी की धारा 436 / 34 के तहत उन पर कारवाई की गयी है । गौरतलब है कि बदला लेने के लिए घर जलाने के मामले आदिवासी अंचल की कुप्रथा के रुप मे अक्सर होते है लेकिन सीधे महिलाओ द्वारा बदला लेने के लिए इस तरह की वारदात का यह पहला मामला है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.