पटेल परिवार ने किया “होली मिलन सह सुर संगम समारोह” का आयोजन

- Advertisement -

*ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट…
—————————-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पटेल परिवार बोरखड के द्वारा रविवार को धुमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। पटेल परिवार द्वारा चांदपुर रोड स्थित पटेल फार्म हाऊस पर नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया और सहभोज का आयोजन किया। पटेल परिवार के अग्रज महेश पटेल ने बताया कि यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही हैं, और इस बार इस मिलन समारोह में संगीत का तडका लगाकर इसे अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया है। समारोह में  संजय गांधी के वायलिन और  स्वरूप क्षीरसागर के तबले की संगत ने सुरमय समा बांध दिया।इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ पटेल परिवार की और से महेश पटेल, श्रीमती सेना पटेल व मुकेश पटेल द्वारा वरिष्ट जनो श्री बिजेन्द्र सिंह तवर,  कमलेन्द्र सिहं गेहलोत,  ओम सेठ, अरविन्द गेहलोत श्री राजेश वाघेला,  राजेन्द्र टवली,  मदन राठौड़,  दामु भाई  राजेश राठौड़ को पुष्प माला से सम्मानित कर के किया गया। समारोह की सुहानी शाम मे स्वर लहरीयों विनय चन्देल, विश्वजीत-इन्द्रजीत तवर, रवि तवर, गिरधर ठाकरे, अक्षय गेहलोत ने चार चांद लगा दिये। संगीत से सजे कार्यक्रम का उपस्थित लोगो ने मस्त माहौल में झुमते हुए आनंद उठाया।
समारोह के अंत में महेश पटेल ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे परिवार पर आपका स्नेह और आशीर्वाद सदैव बनाये रखना। समारोह के सफल आयोजन में चितल पवांर, सर्वेश सिसौदिया, राहुल परिहार, अमित भाटी, अभिषेक वर्मा, अंकित भाटी, विरेन्द्र रावत, सुनिल आदि का सराहनीय योगदान रहा।