मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
जीते जी रक्तदान मत्युबाद नेत्रदान की अवधारणा को क्षेत्र में युवा वर्ग चरितार्थ करने में जुटे हैं। यही कारण है कि जिले में विगत वर्षों में एक ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं ।जब उक्त अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु जिले की टीम रक्तदुत अच्छा प्रयास कर रही है ।इसी कड़ी में आम्बुआ के जायसवाल परिवार के स्व. श्री प्रभु दास जयसवाल के तेरहवीं में पगड़ी कार्यक्रम के दौरान कस्बे के युवा नाते रिश्तेदारों ने रक्तदान किया।जानकारी के अनुसार विगत दिनों आम्बुआ निवासी पूर्व नगर सैनिक प्रभुदास जायसवाल का स्वर्गवास हो गया था। 2 मई इनकी तेरहवीं (पगड़ी) कार्यक्रम था।परिवार के इकलौते पुत्र कमलेश जायसवाल व कृष्णकांत जायसवाल की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जिसमें कस्बे के युवाओं तथा कार्यक्रम में आए नाते रिश्तेदारों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी 16 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराने में टीम रक्तदूत तथा स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ जयदीप जमीदार तथा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला रक्तदूत टीम के सदस्य उपस्थित रहे संग्रहित रक्त जिला ब्लड बैंक अलीराजपुर को सुपुर्द किया गया जहां जरूरतमंदों को यह दिया जाकर उनकी जान बचाई जा सकेगी।
)