पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जिपं अध्यक्ष चौहान के मार्गदर्शन में घर-घर पहुंचकर की केंद्र-राज्य शासन की योजनाओं के लाभ लेने की अपील

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर सबका साथ सबका विकास मोदीजी का सपना शिवराजजी का विश्वास को देखकर भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैलेंडर का वितरण किया गया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज दर, किसान भावांतर भुगतान योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, नि:शुल्क वितरण योजना, निशुल्क एक्सप्रेस, सबके लिए आवास, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला जनपद अध्यक्ष सुनीतासिंह चौहान, ग्राम पंचायत सरपंच सरमथसिंह मौर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष अलेश वाणी विजय वाणी, प्रवीण वाणी, जितेंद्र वाणी, मंडल महामंत्री जिला पंचायत सदस्य दूरसिंह डावर, जिला जनपद सदस्य क_ीवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष सरमी भदु पचाया, रुकमणी घनश्याम माली, अतिथि सरपंच प्रतापसिंह मोहरा, सरपंच फाटा सरपंच मेहरसिंह आदि कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा कॅलेंडर का वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.