पंचायत सचिवों ने सौंपा विधायक भूरिया को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आज स्थानीय स्वयंभू माता मंदिर देवीगढ़ में मण्प्रण् पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्दशानुसार प्रथम चरण में स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया को सचिवों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीसिंह नायक ने अपने उदबोधन में कहा कि आज पंचायत सचिव शासन की विभिन्न विभागों की योजनाओं का संचालन कर रहा है, परन्तु अन्य कर्मचारियों की तुलना में वेतन काफी कम है और जो छठवां वेतनमान में भी काफी विसंगति है।प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा जी ने भी कहा कि जब प्रदेश में सभी कर्मचारियों को सांतवा वेतनमान दिया गया है तो सचिवो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

सम्भागीय प्रवक्ता रामचन्द्र मालीवाड ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम कोई कर रहा है तो वो है पंचायत सचिवए केंद्र और राज्य सरकार का हर काम सचिव कर रहा है।थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया ने पंचायत के सभी पदाधिकारियों को सुनने के बाद कहा कि पंचायत सचिवों की सात सूत्री मांग जायज है और सभी मांगों को सरकार को तुरंत ही मानना चाहिए। मैं शीघ्र ही भोपाल में जाकर आपकी मांगों के समर्थन में पूरा सहयोग करूँगा और में हमेशा आपके साथ हूँ। कार्यक्रम में थांदला ब्लॉक अध्यक्ष भावजी डामोर ओर मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष , तकेसिंग नायक ने कहा कि जब सभी जनपदों में 1 तारीख को सचिवो को वेतन मिल जाता हैं किन्तु थांदला ओर मेघनगर के साथियों के साथ ही भेदभाव क्यों? आगामी माह में समय पर वेतन नहीं मिला तो संगठन आंदोलन की राह पर चलेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया ओर ज्ञापन का वाचन ओर आभार व्यक्त जिला प्रवक्ता सन्तोष माली द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मण चौहान, प्रदीप नायक, धुलिया गोयल, मांगू खराड़ी, गौतम गरवाल, भरत सोनार्थी, रतना झनिया, मानसिंग डामोर ओर अन्य सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.