न्यू हाट्इस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने की “वासुदेव कुटुम्बकम”थीम पर दी प्रस्तुतियां

0

अर्पित चोपड़ा खवासा

स्थानीय न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था के दूसरे वार्षिकोत्सव को “वासुदेव कुटुम्बकम” की थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हास्य कवि मुकेश मस्ताना (मनासा), प्रमुख अतिथि आरसी दोहरे (एसडीओ-एरिगेशन) एवं गौतम गेहलोत (समाजसेवी) थे। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की एक से बढ़कर एक नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी । “वासुदेव कुटुम्बकम” थीम आधारित नाटक, नृत्य, मॉडलिंग, कवि सम्मेलन पर भी प्रस्तुतियां दी गई। संस्था ने नवाचार करते हुए गुरु अमृतवाणी पर भी प्रस्तुति करवाई जिसमें झाबुआ जिले के थांदला में जन्मे प्रसिद्ध जैन संत, जिनशासन गौरव, आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव उमेशमुनिजी”अणु” एवं मालव माटी के संत, प्रसिद्ध कथाकार, शेर-ए-आर्यभूमि पंडित कमल किशोरजी नागर के वेश में बच्चों ने सत्संग प्रस्तुत किया। प्राचार्य उर्मिला परमार एवं कमलेश क्षोत्रिय ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डायरेक्टर मुकेश बैरागी एवं सुभाषचंद्र शर्मा ने संस्कार-संस्कृति के पालन करवाने की बात कही । आभार सचिव प्रतिभा बैरागी ने माना । कार्यक्रम को सफल बनाने में नैनीताल से आए कोरियोग्राफर दीपक, ज्योति व्यास, गंगा सोलंकी, खुशबू त्रिवेदी, सपना सतोगिया, चीना मेहता, महेंद्रसिंह सोलंकी, प्रदीप पाटीदार, शानू मेम, अमित सर आदि संस्था स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.