नौ दिनों तक मां की आराधना के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि महोत्सव, रावण दहन में उमड़े लोग

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी पिटोल के तीन गरबा पंडालों में नवरात्रि की धूम रही गत वर्ष करोना बीमारी के कारण गरबे नहीं हुए थे परंतु इस बार सरकार एवं प्रशासन द्वारा थोड़ी छूट मिलने से गरबा खेलने वालों में काफी उत्साह के साथ गरबा का खेल कर देख कर आनंद लिया। स्थानीय सार्वजनिक राधा कृष्ण मंदिर पर राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा जन सहयोग से किए जाने वाले गरबा में गरबो कारण काफी जमा वहीं सार्वजनिक मां काली के दरबार में आजाद चौक तथा शिवाजी चौक में भी गरबो की धूम रही।

अंतिम दिन राजनेताओं ने गरबो में की शिरकत लिया मां का आशीर्वाद
अंतिम दिन तीनों गरबा पंडालों में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने आकर माता रानी की महा आरती की एवं माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं गरबा खेलने वालों के साथ गरबा खेला और धर्म लाभ लिया। भाजपा की तरफ से झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, अतुल चौहान, दिनेश मेवाड़, धर्मेंद्र नायक, विक्रम नायक, सेलू पंवार आदि लोग शामिल हुए। वहीं कांग्रेस से प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के साथ पिटोल सरपंच काना गुंडिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निर्भय सिंह ठाकुर, विनोद मकवाना, मानागुंडीया, खुना गुडिया, रमसू गुडिया, मानसिंह गुडिया आदि लोग शामिल हुए।
आर्केस्ट्रा पर झूमे गरबा प्रेमी किया और आयोजकों ने किया इनाम वितरण

सार्वजनिक मां कालिका मंदिर प्रांगण आजाद चौक पर अंतिम दिन वृंद म्यूजिकल ग्रुप गुजरात द्वारा शानदार गरबो की प्रस्तुति दी गई एवं आजाद चौक गरबा समिति द्वारा गरबा में खेलने वाले सभी लोगों को पुरस्कार स्वरूप भेंट दी गई। वहीं शिवाजी चौक गरबा समिति द्वारा गरबो के अंतिम 3 दिनों तक रोजाना स्टील के बर्तनों को खेलने वालों को भेंट स्वरूप दे कर धर्म लाभ लिया इस बार सबसे ज्यादा भीड़ शिवाजी चौक में हुई वही आजाद चौक गरबा समिति द्वारा करोना काल में पिटोल गांव के सभी मृत दिवंगत आत्माओं को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वही दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का सम्मान किया।

रावण दहन में उमड़ी भीड़
स्थानीय खेल मैदान के पास बने रावण दहन स्थल पर इस बार भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुअ। पिटोल पंचायत के द्वारा भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। लोगों ने आतिशबाजी का खूब आनंद लिया एवं रात्रि 7.30 बजे राम लक्ष्मण द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया पुतला दहन के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर दशहरे की बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.