नैशनल हाइवे 47 हुआ गड्ढों में तब्दील, दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
नैशनल हाइवे 47 इंदौर-अहमदाबाद मार्ग झाबुआ जिला मुख्यालय से सटा फूलमाल व पिटोल के बीच में मार्ग अधूरा होने से इस बारिश में गड्ढों में तब्दील हो चुका है। गड्ढे हो जाने से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक कुछ सुध नहीं ली है। लगभग एक माह पूर्व भूसे से भरा ट्रक इन गड्ढों के चलते पलटी खा गया था, जिसके बाद जिम्मेदारों ने गड्ढों में मिट्टी से भर दिया था एवं बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर गया जिसे इस स्थान पर पानी रोको अभियान की सार्थकता नजर आ रही है। इस मार्ग पर हजारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं तो रात्रि पर इस स्थान पर दुर्घटना के साथ साथ इन गड्ढों के चलते वाहनों की स्पीड कम होने से चोरी-लूट का भय भी बन रहता है। प्रशासन को चाहिए कि वे इस फोरलेन के अधूरे पड़े कार्य को त्वरित करवाए ताकि राहगीरों व वाहन चालकों को इस परेशानी से निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.