झाबुआ लाइव में खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों में ही खबर का हुआ असर, ग्राम पंचायत ने शुरू किया सफाई अभियान

May

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में जनहित की खबर ‘सफाई के अभाव में बीमारियों का प्रकोप बढ़ा, ग्रामवासियों ने की सफाई की मांग शीर्षक के साथ शनिवार दोपहर करीब 11.30 बजे खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के प्रकाशित हुए ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को अपने कर्तव्य का अहसास हुआ और उन्होंने ग्राम में सफाई अभियान शुरू करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर में विगत कई माह से गांव में साफ-सफाई व बिजली की समस्याओं को लेकर आम जनता की आवाज बनकर अलीराजपुर लाइव ने सुबह खबर प्रकाशित की वह कुछ ही घंटों में गांव में गंदगी जो बीमारियों को खुलेआम चुनौती दे रही थी उसकी साफ सफाई कर कचरा वाहन में ले जाते हुए पंचायत के सफाई कर्मचारी वही स्वस्थ विभाग में केवल एनएम के भरोसे चल रहा था। खबर के बाद सीएमएचओ डॉ. प्रकाश धोके ने बताया कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो डॉक्टरों की वह एक महिला चिकित्सक की की व्यवस्था की गई है जो जल्द से जल्द मरीजों का इलाज देखेंगे।
सरपंच सावन सिंह मारू ने बताया कि ग्राम में सफाई अभियान चालू कर दिया गया है वह सभी वार्डों में बिजली की व्यवस्था भी की जा रही है एक दो रोज में पूरे नगर की साफ.सफाई करवा दी जाएगी।