नेशनल मेगा लोक अदालत में 57 प्रकरणों का निराकरण, 13 लाख की हुई वसूली

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नेशनल मेगा लोक अदालत में 57 प्रकरणों के निराकरण के साथ अवॉर्ड राशि सहित बैंक और नगर परिषद के लगभग 13 लाख की वसूली हुई। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को सभी न्यायालयों में नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पेटलावद न्यायाधीश अनिल कुमार चौहान और सूर्यपाल सिंह राठौर सहित अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित और अभिभाषकों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर और माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
57 प्रकरणों के निराकरण सहित लाखों की हुई वसूली
लोक अदालत में न्यायधीश अनिल कुमार चौहान के न्यायालय में अपराधिक 40 और सिविल के 1 प्रकरण के निराकरण सहित सेटलमेंट और अवॉर्ड की 5 लाख 74 हजार 500 रूपए की राशि का अवार्ड किया गया। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पेटलावद व बामनिया तथा भारतीय स्टेट बैंक झंडा बाजार व नगर परिषद पेटलावद की कुल 7 लाख 35 हजार 240 रुपए की वसूली की गई। वहीं न्यायधीश सूर्यपालसिंह राठौर के न्यायालय में अपराधिक के 13 एवं सिविल के 3 मुकद्मों का निराकरण करते हुए। सैकड़ों लोगों को लाभांवित कर मेगा लोक अदालत के उद्देश्यों में सफलता हासिल की.
पति पत्नी और भाई-भाई को मिलाया-
नेशनल मेगा लोक अदालत में समझौते के आधार पर वर्ष 2016 से दो भाईयों के बीच में चल रहे विवाद का निपटारा हुआ, जिसमें अभिभाषक अविनाश उपाध्याय ने पहल करते हुए सारंगी निवासी सुरेश और मोहन दोभाईयों के मध्य चल रहे अपराधिक मुकदमे में आपसी समझाईश के आधार पर समाप्त करवाया। वहीं दूसरे मामले में पति पत्नी बंटी और नानालाल डामर निवासी रामगढ़ के बीच चल रहे विवाद को खत्म किया गया। पति पत्नी के बीच दो वर्ष से आपसी मनमुटाव के चलते न्यायालय में विवाद चल रहा था जिसको न्यायधीश अनिल कुमार चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता लता जाधव व अभिभाषक रूपम पटवा की आपसी समझाइश के माध्यम से खत्म किया गया और खुशी खुशी विदा किया।
इनका रहा योगदान.-
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष द्वय अनिल कुमार देवड़ा,निलेशसिंह कुशवाह,वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र चतुर्वेदी,बीएल परमार, मनीष व्यास, कैलाश चौधरी, राहिल रजा मंसूरी, लक्ष्मीनारायण बैरागी,सचिव बलदेव सिंह राठौर, मनोज पुरोहित, जितेंद्र जायसवाल, रविराज पुरोहित, राजेश यादव, दीपक वैरागी, मीरा चौधरी सहित सभी अभिभाषकों व न्यायालयीन कर्मचारीगण शैलेष हिहोर,पवन पाटीदार,रमेश जमादार, लल्लू सिंह भूरिया, भरत मुणिया,शैतान बिलवाल, हीरालाल मुणिया, ओपी जाटव, गेंदालाल देवड़ा, आरके सोनी सहित समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.